नई दिल्ली: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 10 जून, 2015 को इंडियन ऑयल फाउंडेशन (आईओएफ) की 14वीं ट्रस्ट बैठक की अध्यक्षता की। आईओएफ की पांच स्थानों पर जारी सभी परियोजनाओं की समीक्षा की गई। श्री प्रधान ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) तथा राष्ट्रीय संस्कृति कोष (एनसीएफ) के सहयोग से परियोजनाओं को तेजी से समय पर पूरा करने पर बल दिया।
बैठक में दो नये स्थलों – गुजरात में रानी की वाव तथा अंडमान और निकोबार में स्वतंत्र ज्योत को अपनाया गया। यह निर्णय लिया गया कि आईओएफ गैर-एएएसआई स्थलों को भी अपनाएगा। ऐसे स्थलों की पहचान समयबद्ध रूप से की जानी चाहिए। श्री प्रधान ने फाउंडेशन के कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया को सक्रिय रूप से अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।