नई दिल्ली: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा और पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात की। बैठक के दौरान ओडिशा में नाबाकालेबर त्यौहार से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गई। रेलवे से संबंधित, रेल यात्रियों को मूलभूत तथा अन्य सुविधाओं को मुहैया कराने से जुड़ी तैयारियों की रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने समीक्षा की। नाबाकालेबर का वर्ष होने के कारण ऐसी उम्मीद है कि पुरी की पवित्र नगरी में आने वाले पर्यटकों/तीर्थयात्रियों की संख्या उल्लेखनीय रूप से अधिक होगी। श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पिछले वर्षों के दौरान रेलवे द्वारा 80 से 90 रेलगाड़ियों के परिचालन के मुकाबले 200 विशेष गाड़ियों के परिचालन के फैसले के रेलवे के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने बहुदा यात्रा और सुनाबेशा के दौरान प्रस्तावित अतिरिक्त सुविधाओं के प्रावधान के लिए भी रेलवे की सराहना की। भारतीय रेल यात्रियों के आराम के लिए पर्याप्त यात्री सुविधाओं का सृजन कर रही है और पुरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए नए ढांचागत सुविधाओं को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और अन्य मास मीडिया में नाबाकालेबर को बढ़ावा देने से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री महेश शर्मा से भी मुलाकात की जिससे कि इस त्यौहार को भारत एवं विदेशों में लोकप्रिय बनाया जा सके। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री और मंत्री महोदय के प्रति राज्य के लोगों की उम्मीदों को पूरी करने पर अपनी कृतज्ञता जाहिर की। नाबाकालेबर से संबंधित पूरा अभियान अतुल्य भारत अभियान के हिस्से के रूप में बनाया जाएगा। बैठक के दौरान यह भी फैसला किया गया कि इस अवसर के लिए स्मारक डाक टिकट एवं स्मारक सिक्के जारी करने के लिए अलग से एक समारोह का आयोजन किया जाए।
इस त्यौहार को लोकप्रिय बनाने एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की सुविधा के लिए बीजू पटनायक हवाई अड्डे से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की शुरूआत करने का भी फैसला किया गया है। एयर इंडिया 10 जुलाई, 2015 से पहले भुवनेश्वर से दुबई के लिए अंतर्राष्ट्रीय संचालन प्रारंभ कर देगी। श्री प्रधान ने राज्य के लोगों की चिरलंबित इच्छा की पूर्ति करने पर डॉ. महेश शर्मा के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की।