नई दिल्ली: पीएफ पर केंद्र सरकार के बदलते नियम के खिलाफ बैंगलुरू में गार्मेंट्स फैक्ट्री के श्रमिकों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध के बाद सरकार ने पीएफ निकालने के नियम पर 31 जुलाई तक रोक लगा दी है।
हजारों श्रमिक सड़कों पर उतर आए और ट्रैफिक जाम कर दिया। पुलिस बल ने उन्हें काबू में लाने के लिए आंसू गैस के गोले तक छोड़े, इस बीच कई कर्मी घायल हो गए और 15 से ज्यादा बसें फूंकी गई।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाई। इस बीच कई पुलिसवालें भी घायल हो गए। प्रदर्शन की वजह से सड़कों पर जाम लग गया और एंबुलेंस भी फंसी रही। सरकार ने बिगड़ते हालात देखकर वहां शांति बनाए रखने की अपील की।
कर्मचारियों का कहना है कि पीएफ संबंधी नियम में किए गए बदलाव सही नहीं है। नए नियम से हमें कम राशि मिलेगी और वे 58 साल की उम्र तक फंड को निकाल नहीं सकेंगे।