बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिग्गज निर्देशक अमित आर शर्मा और अदाकारा नीना गुप्ता को पत्र भेजकर फिल्म ‘बधाई हो’ में उनके काम की जमकर तारीफ की है। आपको बता दे की फिल्म देखने के बाद बच्चन ने अदाकारा को अपने हाथ से लिखा एक पत्र और फूलों का गुलदस्ता भेजा है।
अमिताभ ने ‘बधाई हो’ के निर्देशक, नीना गुप्ता को लिखा पत्र अदाकारा ने इसकी तस्वीर ट्विटर पर साझा की है। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा है, ”आपसे ये पत्र और पुष्प पाकर आंखें खुशी से भर आई। बहुत-बहुत धन्यवाद सर।” निर्देशक ने यह कहा कि बच्चन की सराहना पाकर वह बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। निर्देशक ने ट्विटर पर पत्र की तस्वीर के साथ लिखा है कि जब दिग्गज आपके काम की तारीफ करते हैं तो यह बहुत अच्छा अहसास होता है। इससे खुद को वह अत्यधिक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।