देश में बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि जारी रही और यह कीमत 75 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गई. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है. यह सितंबर 2013 में 76.06 रुपये प्रति लीटर के बाद अधिकतम स्तर पर है.
इंडियन ऑयल कॉर्परेशन की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों में दिखाया गया है कि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमतें कई सालों के सबसे अधिकतम स्तर क्रमश: 77.79 रुपये, 82.94 रुपये और 77.93 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं.
पेट्रोल के दामों में पिछली वृद्धि के मुताबिक, कोलकाता (अगस्त 2014) में 78.03 रुपये, मुंबई (सितंबर 2013) में 83.62 रुपये और चेन्नई (सितंबर 2013) में 79.55 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थीं .
इसी तरह बुधवार को डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल क्रमश: 66.57, 69.11, 70.88 और 70.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के लिए बदलने वाली प्राइसिंग सिस्टम पर लगी 19 दिनों की रोक को सोमवार को हटाने के बाद लगातार तीसरे दिन ईंधन के दाम बढ़े हैं.