हरिद्धार /देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पीरान कलियर में ईद मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंने सभी लोगों को ईद की शुुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईद सब को जोड़ने वाला त्योहार है। उन्होंने कहा कि यह आपसी भाईचारे का त्यौहार है
जो हम सभी के लिए एकता का संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने पीरान कलियर में 95 करोड़ 52 लाख 43 हजार रूपये की योजनाओं को मंजूरी देते हुए पीरान कलियर में 70 करोड़ रूपये की लागत का पुल एवं 2 बिजलीघरों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पुरकारजी से लक्सर होते हुए हरिद्वार तक एन.एच का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, रोशनाबाद से बिहारीगढ़ तक नौ पुलों का निर्माण किया जाना है। हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुम्भ के लिए 3 पुलों का निर्माण कार्य हो चुका है तथा पांच पुल और तैयार होने हैं। विधायक फुरकान अहमद के अनुरोध पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने पीरान कलियर, बेड़पुर एवं मगरूरपुर को मिलाकर नगर पंचायत बनाने को मंजूरी दी। उन्होंने पीरान कलियर में एक इण्टर काॅलेज, 100 ऊर्दू शिक्षकों की भर्ती, 50 हैण्डपम्प लगाने एवं एक अन्य पुल के लिए मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने गणपति वैडिंग हाॅल बहादराबाद में सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किरण बाल्मीकी द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए कहा कि ईद कौमी एकता का त्यौहार है, कौमी एकता से ही सभी धर्मों को एक साथ जोड़ा जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों का 60 प्रतिशत गन्ना भुगतान एक माह में कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए अनेक योजनाएं प्रारम्भ की है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार के लिए बीमारी की स्थिति में सरकार 50 हजार रूपये तक का निःशुल्क उपचार करेगी, हमारी कन्या हमारा अभिमान योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर 5 हजार रूपये एव ंबी.पी.एल परिवार की लड़कियों की शादी के लिए 15 हजार रूपये की सहायता राशि सरकार देगी। उन्होंने कहा कि गौरा देवी कन्या धन योजना की राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दिया गया है, विकलांग बच्चा पैदा होने पर सरकार पोषाहार के लिए प्रतिमाह पांच सौ रूपये, यदि किसी महिला के पति विक्षिप्त हो जाते हैं या परित्यक्ता की स्थिति में भी उस महिला को 500 रूपये पोषाहार के लिये दिये जायेंगे, मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं एवं 65 वर्ष के अधिक आयु के पुरूषों के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क चारधाम यात्रा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं के पोषाहार में वृद्धि की गई है एवं कम वजन के बच्चों का सरकार निःशुल्क इलाज करेगी। 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं के लिए सरकार द्वारा दोपहर के मुफ्त भोजन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 350 महिला सब इंस्पेक्टर एवं एक हजार महिला कांस्टेबल की भर्ती की जायेगी। इसके अलावा पी.आर.डी. एवं होमगार्ड में भी महिलाओं की भर्ती की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने में एक महिला इंस्पेक्टर को रखा जायेगा।