देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिरान कलियर साहिब से संबंधित वेबसाईट व मोबाईल एप को लांच किया। उन्होंने कहा कि पिरान कलियर साहिब
हमारी शान है। चारधाम व हेमकुण्ड साहिब की तरह ही पिरान कलियर के लिए व्यवस्थाओं को बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। दरगाह हजरत साबिर पाक पिरान कलियर के 747 वें उर्स के अवसर पर वेबसाईट www.dargahpirankaliyarsharif.co.in व एंड्रायड आधारित मोबाईल एप Piran Kaliyar बनाई गई हैं।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने इसके लिए रूड़की के ज्याइंट मजिस्ट्रेट मंगेश घिल्डियाल को बधाई देते हुए कहा कि इसमें हजरत पिरान कलियर साहिब से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियों का समावेश किया जाए। उन्होंने सचिव अल्पसंख्यक कल्याण डा.भूपिंदर कौर औलख को निर्देश दिए कि उर्स के अवसर पर पिरान पेयजल, मेडिकल सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की जाए। बाहर से आने वाले जायरिनों को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। साफ-सफाई व शौचालयों का उचित प्रबंध हो। रूड़की स्टेशन से दरगाह तक पूरे मार्ग में व्यवस्थाएं दूरूस्त हों।
7 comments