21 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ईरान में विमान हादसा: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा – हम सच्चाई का पता लगाकर रहेंगे

देश-विदेश

तेहरान: ईरान में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान ने हवाईअड्डे पर लौटने की कोशिश की थी. ईरान के जांचकर्ताओं ने यह जानकारी दी है. कीव को जाने वाला यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का बोइंग 737-800 बुधवार को तेहरान हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 179 लोग मारे गए. शुरुआती जांच में पाया गया कि विमान के हवाईअड्डा क्षेत्र छोड़ने के दौरान कुछ दिक्कत का आभास हुआ.

उधर, यूक्रेन ने विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के सम्मान में गुरुवार को एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने कहा, “निसंदेह यूक्रेन की प्राथमिकता दुर्घटना के कारण का पता लगाने की है.” उन्होंने कहा, “हम निश्चित तौर पर सच्चाई का पता लगाएंगे.” उन्होंने कहा, “इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार विस्तृत व स्वतंत्र जांच की जाएगी.” राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई की यूक्रेन के विशेषज्ञ गुरुवार को वहां पहुंचने के बाद विमान के ब्लैक बॉक्स का विश्लेषण कर रही टीम का हिस्सा बनेंगे.
इससे पहले ईरान ने कहा कि वह बरामद हुआ ब्लैक बॉक्स फ्लाइट रिकॉर्डर बोइंग या अमेरिका को नहीं सौंपेगा. वैश्विक उड्डयन नियमों के तहत ईरान को जांच की अगुवाई का अधिकार है, लेकिन मैन्युफैक्चर्स भी इसमें शामिल होते हैं. यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका व ईरान के बीच अत्यधिक तनाव है. यह तनाव ईरान के इराक में अमेरिकी बलों के दो एयर बेसों पर मिसाइल से हमला करने की वजह से है. इससे पहले 3 जनवरी को अमेरिकी हमले में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी मारे गए थे.

ईरान के सिविल एविएशन आर्गनाइजेशन (सीएओआई) के प्रमुख अली अबेदजादेह ने कहा, “विमान, जो शुरू में हवाई अड्डे के क्षेत्र को छोड़ने के लिए पश्चिम की ओर चल रहा था, समस्या के बाद दाहिने मुड़ गया और हवाईअड्डे की तरफ लौटा जब उसमें आग लग गई.” अबेदजादेह ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि विमान ने आग पकड़ ली और पायलटों ने इमाम खोमेनई हवाईअड्डे की तरफ लौटने की कोशिश से पहले कोई डिस्ट्रेस कॉल नहीं किया.

गौरतलब है कि बुधवार को यूक्रेन इंटरनेशनल एयलाइंस की कीव आ रहा बोइंग 737 विमान ईरान की राजधानी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सभी सवार लोग मारे गए थे. इसमें 179 लोग सवार थे, जिसमें ज्यादार यूक्रेन व कनाडा के यात्री थे. Source Zee News

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More