देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम आवास में वृक्षारोपण कर ‘‘आओ मनाएं हरेला’’ अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रदेश की जनता से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर योगदान करने का आह्वान किया। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारी संस्कृति, प्रकृति से गहराई से जुड़ी है।
हमने इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए ‘मेरा पेड़ मेरा धन’ योजना को ‘हरेला’ पर्व से लिंक किया है। 10 जुलाई से 18 जुलाई तक ‘‘आओ मनाएं हरेला’’अभियान का संचालन किया जाएगा। 17 जुलाई को प्रत्येक गांव में हरेला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिस गृहस्वामिनी का हरेला सर्वश्रेष्ठ होगा उसे प्रति माह 500 रूपए की प्रोत्साहन राशि एक वर्ष तक दी जाएगी। इसी प्रकार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर लोकगीत ‘झुमेलो’ कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका सांस्कृतिक पक्ष के साथ ही आर्थिक पक्ष भी है। हमने फलदार व चारा प्रजाति के वृक्षों को इसमें शामिल किया है। आने वाले वर्षों में इसका और अधिक विस्तार होगा। जिस प्रकार ‘मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ’ योजना में पिछले वर्ष कम संख्या रही थी जबकि इस वर्ष यात्रा करने वाले बुजुर्गों की संख्या बहुत अधिक रही है। इसी प्रकार ‘मेरा पेड़ मेरा धन’ योजना का लाभ भी आगे जाकर देखने को मिलेगा। उŸाराखण्ड पहला राज्य है जो कि पेड़ लगाने पर बोनस दे रहा है। चारा प्रजाति के वृक्ष लगाने को विशेषरूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसका पशुपालन क्षेत्र में का्रंतिकारी प्रभाव होगा। अगर हम सभी मिलकर इस अभियान में लग जाएं तो राज्य में चारे की आवश्यकता व उपलब्धता के अंतर को चार-पांच वर्षों में भर दिया जाएगा।