19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए: महानिदेशक ओ0पी0 सिंह

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा मुख्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।  इस अवसर पर मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 में नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।
सायः 1700 बजे पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 1090 चैराहे से पुलिस लाइन्स लखनऊ तक पर्यावरण जागरूकता मोटर साइकिल रैली की अगुवाई की गयी। इस मोटर साइकिल रैली में अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी ने सहभागिता की।
पुलिस लाइन्स लखनऊ में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस जागरूकता कार्यक्रम में श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने अपने सम्बोधन में कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर विचार करने एवं पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं का रचनात्मक गतिविधियों के साथ सकारात्मक हल निकालने के उद्देश्य से मनाया जाता है। आज हम सभी विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं।  इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित थीम  बीट द प्लास्टिक पाॅल्यूशन (ठमंज जीम च्संेजपब च्वससनजपवदद्ध के अन्तर्गत भारत को मेजबानी करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर प्लास्टिक क्लीन अप ड्राइव (च्संेजपब ब्समंद नच कतपअमद्ध शुरू किये जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी ग्रीन सोशल रिसपांसबिल्टी (ळतममद ैवबपंस त्मेचवदेपइपसपजलद्ध को समझते हुए, प्रकृति की सुरक्षा की दृष्टि से अच्छे काम करेंगे, तो निश्चित रूप से प्रकृति का संरक्षण करने में सार्थक होंगें। ळतममद ैवबपंस त्मेचवदेपइपसपजल को समझते हुए छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
प्लास्टिक प्रदूषण से निजात पाने के लिये विकल्प खोजते हुए प्लास्टिक के उत्पादन और उपयोग में जल्द से जल्द रोक लगायें क्योकि यह न केवल हमारे महासागरों व अन्य सभी जीव जन्तुओं को अपितु मानव स्वास्थ्य के लिये भी खतरा बन गया है।
सभी को पुरातन काल से सह-अस्तित्व के सिद्वान्त पर केन्द्रित भारतीय दर्शन एवं जीवनशैली को अभिन्न अंग बनाते हुए पर्यावरण को साथ-सुथरा एवं हरा-भरा बनाने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। प्रकृति की सुरक्षा के लिए किसी मंच की जरूरत नहीं, अपितु प्रत्येक व्यक्ति अपनी सहभागिता निभाते हुए स्वयं के घर से इसकी शुरूआत करते हुए एक भी अच्छा कार्य करें तो यह मुहिम सार्थक बन सकती है।
निर्देशित किया कि सभी जोनों से एक पुलिस स्टेशन चिन्हित कर ग्रीन पुलिस स्टेशन बनाने की पहल करे, जिसमें सीएसआर के माध्यम से बायो-टायलेट्स, लेड लाइट्स, 5 स्टार इलेक्ट्रिके एपलाइसेंस, सोलर लाइट्स, रेन वाटर हारवेस्टिंग जैसे प्राकृतिक संरक्षण तकनीक का प्रयोग करते हुये सार्थक कदम उठाकर उत्तर प्रदेश पुलिस की पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी तथा दृढ़ता प्रदर्शित कर सार्थक प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि सभी पुलिस जन थानों, कार्यालयों, इकाईयों तथा प्रत्येक स्तर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण की गुणवत्ता सुधारने के लिये प्रेरित होकर, जन सहभागिता से पर्यावरण प्रदूषण से निपटने के लिये कटिबद्ध होकर प्रयास करें।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More