लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार की कोशिश है कि खेल को सीखने मंे रुचि रखने वाले खिलाडि़यों को
अच्छी से अच्छी सुविधा मिले। खिलाडि़यों को बचपन से ही प्रशिक्षण देकर उन्हें विश्वस्तरीय बनाया जा सकता है। एक-दो खेलांे को चिन्हित कर खिलाडि़यांे को उसमें लगातार अच्छा प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत है। इससे खेल और खिलाडि़यांे दोनों का स्तर बेहतर होगा।
मुख्यमंत्री आज यहां गुरु गोविन्द सिंह स्पोट्र्स काॅलेज में चल रहे प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाॅल सेमिनार एवं साइकिल स्टंट प्रतियोगिता-2015 के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर कोच अच्छे होंगे तो खिलाड़ी भी अच्छे होंगे। क्रोएशिया फुटबाॅल में काफी आगे है। फुटबाॅल में तकनीकी रूप से दक्ष क्रोएशिया के प्रशिक्षकों को प्रदेश के खेल विभाग ने अपने प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए बुलाया है। इससे प्रदेश के फुटबाॅल खिलाडि़यों के खेल के स्तर को बेहतर बनाने मंे मदद मिलेगी।
श्री यादव ने कहा कि खेल का शौक होते हुए भी अभावों के चलते अभी भी हमारे यहां खेल लोगों की प्राथमिकता में नहीं है, बल्कि नौकरी या रोजगार पाना प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार की कोशिश है कि खिलाडि़यों को अच्छी सुविधाएं और सम्मान मिले। राज्य सरकार प्रदेश में स्थित स्पोर्ट्स काॅलेजों को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। स्पोर्ट्स काॅलेजों को बेहतर बनाकर तथा अच्छी सुविधाएं देकर अच्छे खिलाड़ी तैयार किए जा सकते हैं। इसके लिए स्पोर्ट्स काॅलेजों के विद्यार्थियों की डायट के लिए धनराशि में वृद्धि करने के साथ अन्य कई कदम उठाए गये हैं।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार लोगों की सेहत और पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के मद्देनजर साइकिल ट्रैक बनवा रही है, लेकिन साइकिल ट्रैकों का इस्तेमाल अन्य गतिविधियों में हो रहा है। साइकिल चलाने वालों को सम्मान मिलने पर ही अधिक से अधिक लोग साइकिल चलाने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित होंगे। इससे प्रदूषण में भी कमी आएगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राम सकल गूजर ने कहा कि समाजवादी सरकार के सत्ता में आने के बाद खेल विभाग में अनेक सुधार हुए हैं तथा खेल और खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कदम उठाए गये हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि साइकिल स्टंट को स्पोट्र्स एक्टिविटीज मंे शामिल किया जाएगा। क्रोएशिया से आये खेल प्रशिक्षक श्री इवान प्रीलेक ने कहा कि खेल हम सभी को एक दूसरे के नजदीक लाता है और नये मित्र बनाने का मौका देता है। फुटबाॅल के प्रति हमारा लगाव ही हमें यहां लेकर आया है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल डाॅ0 अनीता भटनागर जैन ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाॅल सेमीनार के दौरान हुए क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को खेल राज्य मंत्री श्री राम करन आर्य तथा खेल प्रशिक्षक श्री ए0के0 पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने क्रोएशियाई प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्यमंत्री ने साइकिल स्टंट प्रतियोगिता-2015 की स्मारिका का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर राजनीतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, खेल विभाग के सलाहकार डाॅ0 अनुराग भदौरिया, शासन-प्रशासन के अधिकारी, खेल प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में स्पोट्र्स काॅलेज के छात्र उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि गुरु गोविन्द सिंह स्पोट्र्स काॅलेज, लखनऊ में 18 दिसम्बर से प्रथम 3 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय फुटबाॅल सेमिनार चल रहा है। प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने, खेलों में अच्छे परिणाम प्राप्त करने तथा खेल प्रशिक्षकों को खेल के तकनीकी पहलू के प्रशिक्षण की आवश्यकता के मद्देनजर यह आयोजन किया गया है। क्रोएशिया का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल सेमिनार में भाग ले रहा है, जिसकी अध्यक्षता इवान कैप्सेजा कर रहे हैं। प्रतिनिधिमण्डल में श्री इवान प्रीलेक और श्री टिहोमिर सैडिबेसिक भी शामिल हैं।
सेमिनार में प्रदेश के खेल विभाग के फुटबाॅल के सभी 51 खेल प्रशिक्षकों सहित कुछ निजी कोच भी हिस्सा ले रहे हैं। सेमिनार की 3 दिन की अवधि में आधुनिक तकनीक के उपयोग की थ्योरी क्लासेज के साथ ही, प्रैक्टिकल सेशन भी रखा गया है। प्रदेश में फुटबाॅल खेल प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित कराने के लिए पहली बार ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।