प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा लेने के लिए लंदन पहुंच चुके हैं। वहां बुधवार को उन्होंने प्रिंस चार्ल्स और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे से मुलाकात की। पीएम मोदी ने यहां प्रिंस चार्ल्स के साथ एक प्रदर्शनी में हिस्सा भी लिया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए पार्लियामेंट स्क्वायर में भारतीय मूल के लोग इकट्ठा हो रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान ब्रिटिश पीएम टेरेसा मे कहा कि मुझे उम्मीद है कि अपने देशवासियों के लिए हम साथ में काम करेंगे। वहीं, इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंटरनेशनल सोलर एलाएंस में ब्रिटेन के आने से इसकी ताकत और बढ़ेगी, जिससे जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी। इसके अलावा दोनों के बीच अलगाववाद, सीमा पार आतंकवाद, वीजा तथा आव्रजन सहित साझा हितों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
वहीं, 5 दिवसीय विदेश दौरे के दूसरे पड़ाव में ब्रिटेन पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया जाना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि यहां प्रधानमंत्री मोदी को क्वीन एलिजाबेथ के साथ बकिंघम पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेना है, जो एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे पहले केवल तीन देशों के लिए आयोजित किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी वेस्टमिनिस्टर के सेंट्रल हॉल में रात 9 बजे ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम के माध्यम से दुनियाभर के लोगों से संवाद करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय यात्रा बुधवार को लंदन पहुंचे हुए हैं। (अमर उजाला)
UK: Prime Minister Narendra Modi meets Prince Charles in London. pic.twitter.com/nlPa2QikcM
— ANI (@ANI) April 18, 2018
It is a matter of happiness for me that I will get to interact with people here on the birth anniversary of Lord Basaveshwara: PM Modi in meeting with British PM Theresa May in London pic.twitter.com/4Dn0wCI9fW
— ANI (@ANI) April 18, 2018