कानपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास विकास परिषद जरूरत भर के फ्लैट बनाएगा। केडीए की ओर से बनाए जा रहे फ्लैटों में सीमित आवेदनों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। परिषद के अधिकारियों ने कानपुर शहर में एक हजार, बांदा में 250 और फतेहपुर में 650 पीएम आवास के फ्लैट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
इटावा में सूत मिल की जमीन पर 192 फ्लैटों का निर्माण शुरू होगा। यहां डिमांड सर्वे हो गया है। फ्लैट निर्माण के प्रस्ताव शासन की भेजे जाएंगे। मंजूरी मिलने के बाद लोगों से आवेदन मांगे जाएंगे।
बीते वर्ष परिषद को सौंपे गए लक्ष्य 2304 फ्लैटों के लिए जमीन ही नहीं मिल पाई है। इस साल का लक्ष्य मिलाकर परिषद को करीब पांच हजार फ्लैटों का निर्माण करना है। कानपुर शहर में पीएम आवास के फ्लैट बनाने के लिए केडीए ने परिषद को मंधना में जमीन दे दी है।
फ्लैट लेने के इच्छुक लोगों को दो लाख रुपये देने होंगे। सूडा-डूडा की सूची में शामिल और तीन लाख रुपये सालाना आय वाले ही योजना में भाग ले सकेंगे।
मंधना में बगदौधी कछार (एलिम्को के पास) तीन हेक्टेयर जमीन मिल गई है। यहां एक हजार पीएम आवास बनेंगे। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर शासन को भेजी जाएगी। फतेहपुर के अंदौली गांव में 650 फ्लैटों की डीपीआर शासन को भेज दी गई है। मंजूरी के बाद पंजीकरण खोले जाएंगे। जितनी संख्या में पंजीकरण होंगे, उतने ही फ्लैट बनेंगे। अधिक पंजीकरण होने पर तय संख्या के मुताबिक फ्लैट बनाए जाएंगे।