प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। सैन्य कमांडरों के तीन दिवसीय सम्मेलन की थीम ‘रेडी, रिसर्जेंट, रिलेवेंट’ है। इस सम्मेलन के दौरान, सशस्त्र बलों में सामंजस्य और युद्ध-कौशल सहित राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। सशस्त्र बलों की तैयारी और ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करने की दिशा में सिक्योरिटी इकोसिस्टम में प्रगति की भी समीक्षा की गई।
इस सम्मेलन में तीनों सशस्त्र बलों के कमांडरों और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। सेना, नौसेना और वायु सेना के सैनिकों, नौसैनिकों और वायुसैनिकों के साथ समावेशी व अनौपचारिक बातचीत भी आयोजित की गई, जिन्होंने विचार-विमर्श में योगदान दिया।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“मैंने आज भोपाल में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। हमने भारत के सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की।“