नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमले की घटना अत्यंत निंदनीय है। मैं इस कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं। हमारे बहादुर सुरक्षा कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा राष्ट्र बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कधें से कंधा मिलाकर खड़ा है। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’