नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एयर वाइस मार्शल (सेवानिवृत्त) चंदन सिंह राठौर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा। ‘भारत हमेशा एयर वाइस मार्शल (सेवानिवृत्त) चंदन सिंह राठौर की त्रुटिरहित सेवा को याद रखेगा। वह एक बहादुर एयर वॉरियर थे जिन्होंने एक मजबूत और सुरक्षित भारत के लिए योगदान दिया। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।’
India will always remember the impeccable service of Air Vice Marshal (Retd.) Chandan Singh Rathore. He was a valorous Air Warrior who contributed towards a stronger and safer India. Pained by his demise. Condolences to his family. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2020