प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार की एक दुर्घटना में होने वालीमौतों पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी प्रार्थना की। उन्होंने मृतकों के निकट सम्बंधियों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने की भी घोषणा की।
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः
महाराष्ट्र के नंदुरबार से दु:खद समाचार। दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वालों के प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनायें। घायलों के लिये प्रार्थना। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से मृतकों के निकट सम्बंधियों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगीःप्रधानमंत्री @narendramodi