नई दिल्लीः राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
उनकी पत्नी श्रीमती दंग्विमसई पुल को भेजे शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे श्री कलिखो पुल के असामयिक निधन के बारे में जानकर अति आघात और दु:ख पहुंचा हैं। इस संकट के क्षण में आपके परिवार और आपको सांत्वना देने के लिए शब्द कम है।
श्री कलिखो पुल अरूणाचल प्रदेश के युवाओं की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक थे। उन्होंने राज्य के लोगों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके निधन से हमने एक होनहार युवा नेता खो दिया है, जो साधारण पृष्ठभूमि से उठकर आये और आम लोगों के लिए काम किया। उनके निधन से अरूणाचल प्रदेश और देश को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
मैं आपके और आपके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि वह आपको और आपके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की ताकत प्रदान करे।