प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी विमान वाहक पोत ‘विक्रांत’ की पहली समुद्री यात्रा के लिए भारतीय नौसेना और कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मेक इन इंडिया का अद्भुत उदाहरण है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;
‘भारतीय नौसेना की डिजाइन टीम द्वारा डिज़ाइन किया गया और @cslcochinद्वारा निर्मित स्वदेशी विमान वाहक ‘विक्रांत’ ने आज अपनी पहली समुद्री यात्रा की। यह @makeinindiaका एक अद्भुत उदाहरण है। इस ऐतिहासिक मील के पत्थर के लिए@indiannavyऔर @cslcochinको बधाई।’