अभी दीपिका-रणवीर के मुंबई रिसेप्शन के चर्चे कम नही हुए थे की आज दिल्ली में देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस का ग्रैंड रिसेप्शन दिल्ली के ताज पैलेस होटल में शुरू हो चुका है। जहां माननीय प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी पहुंच चुके है। वहीं जहां वीआईपी मेहमानों का भी आना शुरू हो गया है। प्रियंका ने यह रिसेप्शन खासकर प्रधानमंत्री, राजनेताओं, उद्योगपतियों और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए रखा है।
It’s all fun and laughter at the #NickYankaReception.
PM @narendramodi arrives to greet the couple. pic.twitter.com/msxw3L1Q0U— Filmfare (@filmfare) December 4, 2018