नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक पर रोक लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस रोक को बरकरार रख फिल्म मेकर्स को तगड़ा झटका दिया है। फिल्म को लेकर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि चुनाव के दौरान पीएम मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज रोकने का उसका फैसला सही और वैध है। चुनाव आयोग ने साफ किया है कि यदि चुनाव के बीच इस फिल्म को रिलीज होने दिया गया तो एक खास राजनीतिक दल को इसका लाभ मिलेगा। आयोग का कहना है कि 19 मई को आखिरी चरण की वोटिंग के बाद फिल्म को रिलीज किया जा सकता है।
चुनाव आयोग के फिल्म पर बैन के फैसले के खिलाफ निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर चुनाव आयोग के निर्णय के खिलाफ दायर याचिका पर आदेश दिया था कि आयोग फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ देखे और फिर ये फैसला ले कि इसे बैन किया जाना चाहिए या नहीं। बता दें कि पहले इस फिल्म को 5 अप्रैल को रिलीज किया जाना था लेकिन बाद में डेट बढ़कर 11 अप्रैल हो गई। विपक्ष ने रिलीज रोकने की मांग की तो कोई फायदा नहीं हुआ।
अंत में चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान से ठीक पहले फिल्म को बैन कर दिया। विवेक ओबेरॉय इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में हैं और मनोज जोशी अमित शाह की भूमिका में हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गुजरात में की गई है। फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, जरीना वहाब और बरखा बिष्ट भी नजर आएंगे। फिल्म को ‘सरबजीत’ और ‘मैरी कॉम’ के डायरेक्टर ओमंग कुमार निर्देशित कर रहे हैं। एस सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेरॉय इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। source: oneindia.com