नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मेघालय के पूर्व राज्यपाल एमएम जैकब का रविवार को निधन हो गया। वो 92 साल के थे। उनकी मौत पर देश के लोगों ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने भी जैकब की मौत पर दुख जताया है। जैकब काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। केरल के कोट्टयम में एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया।
प्रधानंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करके कहा गया कि, मेघालय के पूर्व गवर्नर श्री एमएम जैकब के निधन से दुखी हूं। उन्होंने देश में एक संसद, मंत्री और राज्यपाल के रूप में उल्लेखनीय योगदान दिया। उन्होंने केरल के विकास के लिए बड़े पैमाने पर काम किया। इस दुखद की घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और उनके शुभचिंतकों के साथ हैं।
उनके परिवार की ओर से कहा गया है कि सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जैकब की मौत के निधान के बाद कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई ने रविवार और सोमवार के अपने सभी आधिकारिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
Saddened by the demise of former Meghalaya Governor Mr. MM Jacob. He made notable contributions to the nation as a Parliamentarian, Minister and Governor. He worked extensively for the development of Kerala. My thoughts are with his family and well-wishers in this sad hour: PM
— PMO India (@PMOIndia) July 8, 2018