मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ सामाजिक कामों के लिए भी जाने जाते हैं. शाहरुख़ कईं तरह से समाज के लोगों की सेवा करने के लिए आगे आते हैं. उनका मीर फाउंडेशन एसिड अटैक के लोगों को सहायता प्रदान करता है. हाल ही में शाहरुख़ ने स्वच्छता दिवस पर अपने ट्विटर अकाउंट से लोगों को स्वच्छता को लेकर एक सन्देश देते हुए एक वीडियो अपलोड किया था.
Milkar karein apne Raashtrapita aur apne Pradhan Mantriji ke ek #SwachhBharat ke sapne ko saakaar. @SwachhBharatGov @PMOIndia #MyCleanIndia pic.twitter.com/D0hU44DwHz
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 2, 2018
गांधी जयंती और स्वच्छता दिवस के मौके पर शाहरुख ने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा किया था. इस वीडियो को साझा करते हुए शाहरुख ने लिखा था कि, ‘मिलकर करें अपने राष्ट्रपिता और अपने प्रधानमंत्री जी के एक स्वच्छ भारत के सपने को साकार’. जहां किंग खान इस वीडियो में लोगों को सफाई का संदेश देते हुए खुले में शौच करने से होने वाली बिमारियों के बारे में बताते नजर आ रहे हैं.
Kyunki desh humse hai aur hum desh se…@SwachhBharatGov @PMOIndia #SwachhBharat #MyCleanIndia pic.twitter.com/sDNmrF5ume
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 2, 2018
वहीं एक ओर वीडियो में वह कचरे और अपशिष्ट पदार्थ को उसके नियत जगह पर फेकने की बात समझाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए शाहरुख़ ने लिखा है कि, ‘क्योंकि देश हमसे है और हम देश से’. वीडियो अपलोड करने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके सन्देश को रिट्वीट कर उनका धन्यवाद किया और प्रधानमंत्री ने लिखा कि, ‘आपका स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आपके ये शब्द लोगों को जरुर प्रेरित करेंगे’.
Thank you @iamsrk, for lending vital support for the Swachh Bharat Mission.
I am sure your words will motivate citizens to work towards Swachhata. https://t.co/DEnUbDDEXF
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2018
बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितम्बर से ही स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की थी. जिसमें उन्होंने सारे देशवासियों को शामिल होने की गुज़ारिश की थी. नरेन्द्र मोदी ने इसके साथ ही फ़िल्म, खेल और अन्य कईं व्यवसायों से जुड़े लोगों को विशेष पत्र भेजकर उनसे इस अभियान में जुड़ने का आग्रह किया था. जिसके बाद कईं कलाकार इस अभियान से जुड़े भी थे और लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया था.
'Swachhata Hi Seva Movement' aims at fulfilling Bapu's dream of a Clean India. Watch. #SHS2018 https://t.co/s9bZgT8mEl
— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2018
नरेन्द्र मोदी ने करीब 2000 विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगों को पत्र भेजकर उनसे स्वच्छता अभियान में जुड़ने का निवेदन किया था और भारत को स्वच्छ राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया था.