मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई और ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी ने मुंबई में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन में शिरकत की । पीएम मोदी के भाई ने मुंबई के आजाद मैदान में हुए आंदोलन में कहा कि अगर हमारे फेडरेशन की मांग पूरी न हुई तो बीजेपी उत्तरप्रदेश और बिहार में भी विधानसभा चुनाव हार जाएगी। इन मांगों में राशन डिस्ट्रिब्यूटर के कमिशन में इजाफा और प्रत्येक डिस्ट्रिब्यूटर को कम से कम एक हजार कार्ड होल्डर मिलने का आश्वासन शामिल है। ‘लोकसभा चुनाव हमने जिताया’
प्रह्लाद मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में 75 हजार से ज्यादा राशन डिस्ट्रिब्यूटर्स ने यूपी में बीजेपी के लिए काम किया था, जिसके चलते पार्टी को राज्य में 80 में से 73 सीटों पर जीत मिली थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हमने बीजेपी के खिलाफ काम किया था। इससे पार्टी 70 में से सिर्फ 3 सीटें ही जीत पाई है। अगर केंद्र सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है, तो बीजेपी बिहार और यूपी में भी विधानसभा चुनाव हार जाएगी।
‘हम छोटे चोर, वो बड़े चोर’
कुछ सरकारी अधिकारियों को चोर बताते हुए पीएम मोदी के भाई ने कहा, ‘वो बड़े चोर हैं, हम छोटे चोर हैं। यही नहीं उनकी नीतियों ने हमें चोर बनने पर मजबूर किया है।’ हालांकि प्रहलाद ने आंदोलन के दौरान अपने भाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना नहीं बनाया। उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी इज्जत करता हूं। हमारी लड़ाई उनके खिलाफ नहीं है, लेकिन सिस्टम के खिलाफ है। मीडिया हमारे बीच मतभेद लाने की कोशिश कर रही है।’