नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शौर्य दिवस पर सीआरपीएफ कर्मियों को नमन किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सीआरपीएफ का साहस जन-जन के बीच काफी विख्यात है। आज सीआरपीएफ के शौर्य दिवस पर मैं इस बहादुर पुलिस बल को नमन करता हूं और वर्ष 1965 में गुजरात की सरदार पटेल चौकी पर अपने सीआरपीएफ कर्मियों की बहादुरी को स्मरण करता हूं। वीर शहीदों के बलिदानों को कभी भी नहीं भुलाया जा सकेगा।’
The courage of @crpfindia is widely known. On CRPF Valour Day today, I salute this brave force and remember the bravery of our CRPF personnel in Gujarat’s Sardar Patel Post in 1965. The sacrifices of the brave martyrs will never be forgotten.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2020