फैजाबाद: पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री माननीय धर्मेन्द्र प्रधान ने आज फैजाबाद में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का
शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सांकेतिक रूप से 25 महिलाओं को मंच पर निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किये गये। उन्होंने हजारों की संख्या में आयी हुई ग्रामीण महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के संकल्प के अनुसार इस देश की गरीब महिलाओं को धुंए प्रदूषण एवं बीमारी से मुक्त करने के लिए 5 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन निशुल्क वितरित किए जाने हैं।
उन्होंने कहा कि 40 प्रतिशत घरों में स्वच्छ ईंधन अभी नहीं पहुंचा है और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से हम सभी घरों को स्वच्छ ईंधन पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। उढीसा के पारादीप से लखनऊ तक, रसोई गैस पाइप लाइन द्वारा लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रकार पूरे देश में 10 हजार नये गैस वितरक बढ़ाये जा रहे हैं, और नये बोटलिंग प्लांट खोले जा रहे हैं। इन सब प्रयासों से पेट्रोलिय मंत्रालय का प्रयास है कि देश और प्रदेश से रसोई गैस का संकट पूरी तरह खत्म हो जाय।
इस अवसर पर पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री श्री राम कृपाल यादव ने कहा कि भारत सरकार गांव व गरीब किसानों को केन्द्र में रखकर नीतियां व योजनाएं बना रही है। मुद्रा योजना के तहत स्वरोजगार के लिए उत्तर प्रदेश में 37 लाख 15 हजार लोगों को बैंकों से रिण मिला है जिससे वे अपना रोजगार करके अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं। 14वें वित्त आयोग की अनुसंशा को मानकर प्रधानमंत्री जी ने ग्राम प्रधानों के खाते में विकास कर्यों के लिए 2 लाख करोड़ रु भेजने का निर्णय किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की है कि प्रदेश के गांव में सौचालय निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर लें क्योंकि अभी प्रदेश में मात्र 43 प्रतिशत घरों में ही सौचालय हैं।
इस अवसर पर फैजाबाद के सांसद श्री लल्लू सिंह जी अम्बेडकर नगर के सांसद डा. हरिओम पान्डेय और पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारीगण मौजूद थे।