नई दिल्ली: गुजरात के वडगाम से पहली बार विधायक चुने गए जिग्नेश मेवाणी ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान जिग्नेश मेवाणी ने पीएम मोदी को राजनीति से संन्यास लेने के सलाह दे डाली। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर भी वो अपने बयान पर माफी मांगने वाले नहीं है।
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि पीएम मोदी अब बूढ़े हो चुके है। वो अपने पुराने बोरिंग भाषण सुनाने में लगे हुए है, जो देश की जनता को पसंद नहीं आ रहे है। उन्हें अब राजनीति से ब्रेक लेना चाहिए और रिटायर हो जाना चाहिए। मोदी अब हिमालय पर जाकर अपनी हड्डियां गलाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।
पीएम मोदी पर किए गए विवादित बयान पर बवाल मचने के बाद जिग्नेश मेवाणी ने माफी मांगने और दुख प्रकट करने से साफ इंकार कर दिया है। जिग्नेश मेवाणी अपने बयान पर पूरी तरह कायम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मुझे बयान से पीछे हटने को कहेंगे तो भी मैं नहीं हटूंगा।
खास खबर