नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक का 13000 करोड़ रुपए लूट कर विदेश भाग चुके हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ एक और मामला दर्ज हो सकती है। नीरव मोदी के पास कम से कम आधा दर्जन पासपोर्ट होने की जानकारी मिली है, जिसके बाद अब नीरव मोदी के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया जा सकता है। नीरव मोदी के खिलाफ जांच कर रही एजेंसियों ने पाया कि नीरव के पासपोर्ट रद्द किए जाने के बावजूद वह लगातार एक देश से दूसरे देश यात्राएं कर रहा है। जिसके बाद जांच एजेंसियां मान रही है कि उसके पास 6 पासपोर्ट हो सकते हैं।
एजेंसी के मनुताबिक आधा दर्जन पासपोर्ट में से फिलाहाल 2 ही अभी सक्रिय हैं , जिसमें से एक पर नीरव मोदी का पूरा नाम लिखा है, जबकि पहले पर सिर्फ फर्स्ट नेम लिखा है। दूसरा पासपोर्ट उसे 40 महीने पहले ही हासिल हुआ है। इसी वजह से वो भारत सरकार द्वारा पासपोर्ट रद्द किए जाने के बावजूद लगातार यात्राएं कर रहा है।
जिसके बाद माना जा रहा है कि एक से अधिक पासपोर्ट रखने के अपराध में नीरव मोदी के खिलाफ एक और FIR दर्ज किया जा सकता है। एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि कहीं नीरव मोदी दूसरे देशों द्वारा जारी किए गए पासपोर्ट तो इस्तेमाल नहीं कर रहा। जांच पूरी होते ही उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया जा सकता है।
source: oneindia