देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर अतिथि गृह में जनपद चमोली के पोखरी क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधियों ने भेंट की। जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री रावत को क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने मौके पर ही अपर मुख्य सचिव एस.राजू और महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को निर्देश दिये कि एक सप्ताह में राजकीय इंटर कालेज सरमोला पोखरी में सभी विषयों के अध्यापकों की तैनाती कर ली जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने स्थानीय लोगो का आह्वान किया कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ उठाये। राज्य सरकार द्वारा मंडुवा, चैलाई, झंगोरा, फाफर के साथ ही सेब, माल्टा, नीबू, आदि के लिए उत्पादन पर बोनस देने का निर्णय लिया गया है। इसलिए अधिक से अधिक लोग इससे जुड़े। इसके साथ ही हमने मेरा पेड मेरा धन योजना शुरू की है, जिसमें फलदार व चारापत्ती के वृक्ष लगाने पर भी बोनस दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का फोकस पर्वतीय क्षेत्रों के विकास पर है, ताकि वहां से हो रहे पलायन को रोका जा सके। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि खेती को सूअरों से हो रहे नुकसान को कम करने के लिये फारेस्टरों को भी सूअर मारने की अनुमति देने का अधिकार दिये गये है।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य ईश्वर सिंह, ग्राम प्रधान मनवर सिंह, दिलवर सिंह, दलवीर सिंह, सुरेशी देवी, सुशीला देवी आदि उपस्थित थे।