कानपुरः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को होने वाली धर्मसभा के मद्देनजर शहर में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस और प्रशासनिक अफसर संवेदनशील स्थानों पर नजर रख रहे हैं। खुफिया भी अलर्ट है। एडीजी अविनाश चंद्र ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजक और भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी अनंत देव ने बताया कि शहर के संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में खास नजर रखी जा रही है। पुलिस के साथ ही पीएसी गश्त भी बढ़ाई गई है। सोशल मीडिया पर पुलिस एक टीम लगातार निगरानी कर रही है। रेलवे और बस स्टैंड पर भी फोर्स बढ़ाई गई है।