अलीगढ़: थाना टप्पल पुलिस द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार व जनपद झासी से 25-25 हजार रूपये के पुरूष्कार घोषित पेशेवर अपराधी सागर राणा पुत्र सुधीर नि0 फिरोजपुर बांगर थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा व रोहित उर्फ रोहिताश पुत्र श्रीकृष्ण माहोली रोड थाना कोतवाली नगर जनपद मथुरा को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
गत कुछ समय से दिल्ली, हरियाणा उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय् रहे नीटु डावोहा गैंग सक्रिय सदस्य व प्रमुख शूटरो के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र में कोई बडी लूट व भाडे पर हत्या करने की अभिसूचनाऐं प्राप्त हो रही थी। (नीटु डावोहा का लगभग 03 वर्ष पूर्व पुलिस मुठभेड में मारा जा चुका है इसके बाद गैंग को क्रमशः पारस व दरमट ने संचालित किया इन की भी नीरज बवाना गैंग से दुशमनी के चलते पुलिस अभिरक्षा में हत्या कर दी गयी थी। वर्तमान में इस गैंग को मोन्टी उर्फ गौरव पूठ संचालित कर रहा है) थाना टप्पल पुलिस की सतर्कता व कर्तव्य निष्ठा से उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार लगातार गस्त व चैकिंग के दौरान ग्राम बैना थाना टप्पल जयपाल सिंह के मकान के सामने से अभिुक्त 1-सागर राणा पुत्र सुधीर नि0 फिरोजपुर बांगर थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा 2-रोहित उर्फ रोहिताश पुत्र श्रीकृष्ण नि0 धर्मलोक नगर माहोली रोड थाना कोतवाली नगर जनपद मथुरा 3-टिकु उर्फ पूरन पुत्र राजबहादुर निवासी नंगला माली थाना गाॅधी पार्क जनपद अलीगढ़ 4-अशोक पुत्र श्योदान सिंह नि0 जानकी नगर थाना गाॅधीपार्क को मय अस्लाहो व कारतूसो के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्तगणों से पूछताछ में ज्ञात हुआ मोन्टी उर्फ गौरव पूठ दिल्ली को जो की नीटु डवोहा गैग को संचालित कर रहा है को नीरज बवाना से पारस दरमट की हत्या का बदला लेने हेतु एक बडी रकम की आवश्यकता थी, इसी क्रम में जनपद झाॅसी उत्तर प्रदेश के प्रापर्टी डीलर सरदार सिंह गुर्जर ने अपने भतीजे की हत्या का एडवोकेट/प्रापर्टी डीलर संजय वर्मा से बदला लेने हेतु 20 लाख रूपये की सुपारी दी थी। दिनांक 21-07-2018 संजय वर्मा उपरोक्त की हत्या करने हेतु मोन्टी ने 1-सागर राणा 2-रोहित 3-पटवारी उर्फ धांधो 4-मांगे उर्फ सनम को जनपद झाॅसी भेजा जिसमें संजय वर्मा उपरोक्त व उसके दो गनर तथा ड्राईवर गम्भीर रूप से घायल हो गये व इनमे से एक गनर मृत्यु भी हो गयी जिसे अभियुक्त गण द्वारा दिन दहाडे सरेआम 13 गोलियाॅ मारी गयी थी।
उक्त गैग एक मनबड गैंग है नीटु डावोहा द्वारा लगभग 03 वर्ष पूर्व भी दिल्ली पुलिस के हवल्दार रामकिशन चैकिंग के दौरान गोलियाॅॅ मारकर हत्या कर दी थी हिसार पुलिस से भी गम्भीर मुठभेड हुई थी इसके उपरान्त नीटु उपरोक्त पुलिस मुठभेड में मारा गया था। उक्त गैंग के सदस्य दिल्ली व हरियाणा के व्यापारिययों से चोथ वसूली व भाडे पर हत्याओं व गम्भीर लूटें कारित की करते हैं।
बाद गिरफ्तारी उपरोक्त चारों अभियुक्तों को थाना लाया गया। अभियुक्त सागर राणा व रोहित उर्फ रोहितास ने अपने मुशी व संतरी पहरा से लैटरीन जाने की इच्छा जाहिर की सुबाह का वक्त होने के कारण बात को सही मानते हुए व हवालात की लैटरीन चोक होने के कारण हवालात से बाहर लैटरीन करने हेतु लाया गया। अभियुक्त गंण पहले से ही एक राय थे। मोका देख संतरी पहरा व मुशी को धका देकर थाने से भागने में सफल रहे। अभियुक्त के भागने की सूचना से समस्त जनपद की पुलिस को प्रसारित होने पर प्रभारी निरीक्षक खैर व टप्पल दोनो के सीमा वर्ती थाना होने के कारण संयुक्त रूप से तालाश किया जा रहा था। नंगला बृज के पास यमुना एक्सप्रेस वे के अन्डर पास पर थाना टप्पल हवालात से भागे अभियुक्त सागर राणा व रोहित उर्फ रोहितास अपने अन्य दो साथी जो सम्भवतः थाने के आस पास पहले से ही घात लगाये बैठे थे के साथ तेजी से मोटर साईकलो से भाग रहे प्रभारी निरीक्षक टप्पल द्वारा माईक से बदमाशों को अत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया तो बदमाशों पुलिस टीमो पर जान से मारने की नियत से अन्धाधुन्ध फायरिंग करना प्रारम्भ कर दी, जिससे पुलिस कर्मियों द्वारा टैक्टिकल हरकतों का प्रयोग कर अपनी जान की सुरक्षा की व अन्य कोई विकल्प न देखते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में उपरोक् दोनो अभियुक्त घायल हो गये व अन्य अभियुक्त 1-सुमित पुत्र नरेन्द्र नि0 थाना बहादुरगढ जनपद झझर हरियाणा 2-मोहित पुत्र सत्यवीर नि0 शिशोना थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा मोके से भागने में सफल रहे।
थाना लोधा क्षेत्र में घटित पुलिस मुठभेड का विवरणः-
उपरोक्त पुलिस मुठभेड के क्रम में की भागे हुए अपराधियों गिरफ्तारी हेतु दिनांक 08/09-08-2018 को थाना लोधा, क्रिमिनल इन्टेलिजेंस टीम व हमराही अधीकारी/कर्मचारी गंण द्वारा अपनी तत्तपरता का परिचय देते हुए पुलिस मुठभेड में अदम्य साहस व शोर्य का परिचय देते हुए दिल्ली के पूर्व विधायक की हत्या में निरूद्ध व पैरोल से फरार अभियुक्त व उसके साथी शतिर अपराधी थाना टप्पल में 25-25 हजार रूपये के पुरूष्कार घोषित अपराधियों को पुलिस मुठभेड मे छुडाकर भगाने के प्रयास में वांछित अभियुक्तों को घायल अवस्था में गिरफ्तार करने में एक महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की।
दिनांक 08-08-2018 को प्रातः थाना टप्पल क्षेत्र बाद पुलिस मुठभेड के पुलिस अभिरक्षा से फरार 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा उसके 02 साथी अपराधी 1-सुमित पुत्र नरेन्द्र नि0 असोदाथाना बहादुरगढ जनपद झझर हरियाणा 2-मोहित पुत्र सत्यवीर नि0 शिशोना थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा जो कि सातिर किस्म के अपराधी हैं कोई जन हानि न होने पाये इसकी रोकथाम व गिरफ्तारी हेतु जनपद में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में थाना लोधा व क्रि0ई0विंग टीम जब गोण्डा रोड पर इब्रहीम पुर पुलिया संदिग्द्ध वाहन व व्यक्तियों चैकिंग कर रहे थे, समय करीब रात्रि 21ः55 पर शाहपुर कुतुब की तरफ से एक बेंगनार कार बिना नंम्बर प्लेट लगी आती हुई दिखाई दी रोकने का प्रयास करने पर कार सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग प्रारम्भ कर दी जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गये, इसी में बदमाशों की कार अनियन्त्रित होकर कार बिजली के पोल से टकराकर रूक गयी। बदमांशो की फायरिंग को न रूकता देख पुलिस टीमों द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग से दोनो बदमाशों के घायल होने से गिरफ्तारी सम्भव हो सकी।
अभियुक्तगणों से पूछताछ में ज्ञात हुआ मोन्टी उर्फ गौरव पूठ दिल्ली को जो की नीटु डवोहा गैग को संचालित कर रहा अभियुक्त सुमित व मोहित उक्त गैंग के मुख्य शूटर हैं अभियुक्त मोहित पूर्व में ही पूर्व विधायक भरत की हत्या कर चुका है पैरोल से भागा हुआ है व अभियुक्त सुमित उपरोक्त 2017 में बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के मनीष की निर्मम हत्या कर चुका है, जमानत पर रिहा होने के उपरान्त थाना बहादुरगढ पुलिस द्वारा अपराध करने के आश्य से अवैध अस्लाह रखने के आरोप गिरफ्तार हो चुका है, अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी हेतु दिल्ली व हरियांॅणा पुलिस से समर्पक किया जा रहा है, अपराधिक इतिहास ज्ञात होने के उपरान्त अन्य निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. सागर राणा पुत्र सुधीर नि0 फिरोजपुर बांगर थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा
2. रोहित उर्फ रोहिताश पुत्र श्रीकृष्ण माहोली रोड थाना कोतवाली नगर जनपद मथुरा
3. टिन्कु उर्फ पूरन पुत्र राजबहादुर नि0 नंगला माली धनीपुर मण्डी थाना गाॅधीपार्क जनपद अलीगढ़।
-6-
4. अशोक पुत्र श्योदान नि0 जानकी नगर थाना गाॅधीपार्क जनपद अलीगढ़।
5. सुमित पुत्र नरेन्द्र नि0 असोदा थाना बहादुरगढ जनपद झझर हरियाणा।
6. मोहित पुत्र सत्यवीर नि0 शिशोना थाना खरखोदा जनपद सोनीपत हरियाणा।
बरामदगी का विवरणः-
1. 05 पिस्टल कन्टरी मेड।
2. 07 कारतूस जिन्दा फैक्ट्री मेड।
3. 09 कारतूस खोखा फैक्ट्री मेड।
4. 01 कार मारूती बैंगनार रंग सफेद
5. 01 कार होण्डा अमेज रंग सफेद
6. 01 मोटर साईकिल स्पलैण्डर
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 1479/17 धारा 397 भादवि थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़।
2. मु0अ0सं0 530/18 धारा 394 भादवि थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़।
3. मु0अ0सं0 383/18 धारा 307 भादवि पु0मु0 थाना अतरौली जनपद अलीगढ़।
4. मु0अ0सं0 36/18 धारा 379,411 भादवि थाना गाॅधीपार्क जनपद अलीगढ़।
5. मु0अ0सं0 368/18 धारा 356 भादवि थाना गाॅधीपार्क जनपद अलीगढ़।
6. मु0अ0सं0 369/18 धारा 411,413,414 भादवि थाना गाॅधीपार्क जनपद अलीगढ़।
7. मु0अ0सं0 565/18 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना टप्पल जनपद अलीगढ़।
8. मु0अ0सं0 566/18 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना टप्पल जनपद अलीगढ़।
9. मु0अ0सं0 567/18 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना टप्पल जनपद अलीगढ़।
10. मु0अ0सं0 568/18 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना टप्पल जनपद अलीगढ़।
11. मु0अ0सं0 569/18 धारा 224 भादवि थाना टप्पल जनपद अलीगढ़।
12. मु0अ0सं0 570/18 धारा 307 भादवि पु0मु0 थाना टप्पल जनपद अलीगढ़।
13. मु0अ0सं0 571/18 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना टप्पल जनपद अलीगढ़।
14. मु0अ0सं0 49/15 धारा 302 भादवि थाना बाबा हरिदास दिल्ली।
15. मु0अ0सं0 357/18 धारा 307 भादवि पु0मु0 थाना लोधा जनपद अलीगढ़।
16. मु0अ0सं0 358/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना लोधा जनपद अलीगढ़।
17. मु0अ0सं0 359/18 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना लोधा जनपद अलीगढ़।
18. मु0अ0सं0 359/18 धारा 302,307,147,148,149,120बी भादवि थाना नवाबाद जनपद झाॅसी।