बहराइच: एनडीपीएस एक्ट व हत्या के प्रयास से सम्बन्धित अभियुक्त गिरीश बहलिया निवासी मो0 हनुमानगढ़ी थाना भिन्गा जनपद श्रावस्ती को कां0 धर्मेन्द्र तिवारी, कां0 विष्णुदेव पाण्डेय, कां0 अनवर इकबाल, कां0 मुद्दत कुमार शर्मा व हो0गा0 विश्वेशर व जगदीश पाठक द्वारा न्यायालय में पेश कराकर जिला जेल बहराइच ले जाया जा रहा था, इसी बीच पुलिस को चकमा देकर अभियुक्त गिरीश बहलिया फरार हो गया।
2 comments