मुजफ्फरनगर: थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार 03 लड़को को रोकने का प्रयास किया गया, तो मोटरसाईकिल सवार मुड कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल सवार को चारों तरफ से घेर लिया गया। बदमाशों द्वारा अपने को चारो तरफ से घिरा देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में आरक्षी मोहित शर्मा व आरक्षी मनेन्द्र गोली लगने से
घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में तीनों बदमाश 1. निशान्त उर्फ नीशु, 2.आबिद, 3.नरेन्द्र शर्मा घायल हो गये, जिन्हंे गिरफ्तार किया गया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 पिस्टल, 02 जीवित कारतूस व 02 खोखा कारतूस 32 बोर, 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस व 02 जीवित कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा दो नाली, 02 जीवित व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 लूट की मोटरसाईकिल व 3500 रू0 बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त निशान्त उर्फ नीशू के विरूद्व जनपद हरिद्वार, मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट एवं आम्र्स एक्ट आदि के 10 अभियोग, अभियुक्त आबिद के विरूद्व जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के 09 अभियोग एवं अभियुक्त नरेन्द्र शर्मा उर्फ मामा के विरूद्व जनपद मुजफ्फनगर के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, गैगेस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास एवं आम्र्स एक्ट आदि के 11 अभियोग पंजीकृत हैं।
इस संबंध में थाना कोतवालीनगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. निशान्त उर्फ नीशु निवासी मस्जिद वाली गली कस्बा व थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर।
2. आबिद निवासी ग्राम लिसाड थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर।
3. नरेन्द्र शर्मा निवासी म0नं0 255 गली नं0 14 अशोक नगर शाहदरा दिल्ली।
बरामदगी
1. 01 पिस्टल, 02 जीवित कारतूस व 02 खोखा कारतूस 32 बोर
1. 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस व 02 जीवित कारतूस 315 बोर
2. 01 तमंचा दो नाली, 02 जीवित व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
3. 01 लूट की मोटरसाईकिल
4. 3500 रूपये