देवरिया: उत्तर प्रदेश देवरिया जिले में 2,77,70,000 रुपए की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में पांच लोगों पर शक जताया जा रहा है। यह चोरी का मामला सदर कोतवाली के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अंसारी रोड शाखा का है। बताया जाता है कि 31 मार्च को जब बैंककर्मी क्लोजिंग कर रहे थे तो उनके शाखा में 59 करोड़ रुपए थे, जिसकी सूचना आरबीआई को दे दी गई थी, लेकिन करेंसी चेस्ट के बाहर भी कई करोड़ रुपए बॉक्स में रखे गए थे।
जब एक अप्रैल को बैंक खुला तो ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने करेंसी के बाहर रखे रुपए को लेकर फरार हो गया। दो दिन की छुट्टी के बाद जब बैकं खुला तो सभी हैरान हो गए, क्योंकि बॉक्स का ताला तोड़कर 2,77,70,000 रुपए गायब मिले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। मौके पर कई थानों की फोर्स लगा दी गई है और जांच जारी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गोरखपुर के डीआईजी संजीव गुप्ता और आईजी अमिताभ यस भी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने बताया कि चेस्ट के बाहर से 2,77,70,000 रुपए नकबजनी लगाकर गायब हैं और पुलिस के दो सिपाही और दो बैंककर्मियों पर यह शक जताया जा रहा है। पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और कई सबूत भी हाथ लगे हैं। पुलिस ने सिपाही श्रवण कुमार, प्रकाश सिंह और बैंककर्मी पुष्पेंद्र सिंह, राकेश सिंह और वृजभान यादव पर शक जताया है, जिनकी भूमिका की जांच चल रही है।