उत्तराखण्ड: श्री बी0एस0 सिद्धू पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने पुलिस लाइन देहरादून में Water Canon (Riot Control Vehicle) के डेमो का निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत एक अत्याधुनिकWater Canon (Riot Control Vehicle) का क्रय (लगभग 40 लाख) रू0 में किया गया है। इस वाहन में 250 ली0 क्षमता का डाई टैंक (पहचान के लिए विशेष प्रकार के रंग की बौछार हेतु), 80 से100 ली0 क्षमता का फोम टैंक (कैमिकल से लगी आग को बुझाने के लिए), 5500 ली0 क्षमता का वाटर टैंक (सामान्य पानी फेकनें हेतु), 250 ली0 क्षमता का इंचिग साल्यूशन टैंक (खुजली करने वाले कैमिकल मिश्रित पानी हेतु) की व्यवस्था है जो परिस्थिति के अनुरूप प्रयोग किया जा सकता है। इसमें वाहन के टायर की आग से सुरक्षा के लिए स्प्रिंकलर भी लगे है। वाहन में क्लोज सर्किट टी0वी0 व कैमरे की भी व्यवस्था है इस वाहन मे 2 वाटर कैनन लगे है जो 40-50 मीटर पानी फेकने में सक्षम है।
डेमो के दौरान दंगा/भीड़ नियन्त्रण हेतु उत्तराखण्ड पुलिस के पास उपलब्ध उपकरणों जैसे वीएलपी,एण्टी रायट गन, रबर बुलेट, फलेयर गन, टियर गैस गन आदि का भी प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर श्री जी0एन0 गोस्वामी, पुलिस महानिरीक्षक पी0/एम0 पुलिस मुख्यालय उत्तरखण्ड,श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री वी0के0 कृष्ण कुमार, सेनानायक,एसडीआरएफ, सुश्री पी0रेणुका देवी, एआईजी/पी0एम0 पुलिस मुख्यालय उपस्थित रहे।