लखनऊ: श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, जनपदीय, रेलवे एवं सेनानायक पीएसी वाहिनियों को निर्देश दिये गये हैं कि वर्तमान में डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ा हुआ है इससे बचाव हेतु सतर्कता की नितान्त आवश्यकता है । उन्होंने कहा है कि समस्त जनपदीय पुलिस लाइन्स, रेलवे पुलिस लाइन्स एवं पीएसी वाहिनियों तथा थाना चैकी आदि के आवासीय परिसर/ कार्यालयों में मच्छरों से बचाव हेतु तत्काल अधिकारियों को कर्मचारियों को निर्देश दिये जायें कि सदैव पूरी बांह के वस्त्र धारण करें, ड्यूटी के समय भी वर्दी की बांहे भी खुली रखें तथा जूते मोजे भी इस प्रकार धारण करें कि मच्छर काट न सकें । सभी कार्मिक मच्छरदानी का प्रयोग करें ।
पुलिस महानिदेशक द्वारा इसके अतिरिक्त समस्त जनपदीय पुलिस लाइन्स, रेलवे पुलिस लाइन्स, पीएसी वाहिनियों तथा थाना चैकी आदि के आवासीय परिसर/कार्यालयों में मच्छरों से बचाव हेतु फागिंग तथा कीटनाशक का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
लूट/हत्या
जनपद कासगंज/थाना सिड़पुरा
दिनांक 30/31-08-2016 को रात्रि में थाना सिड़पुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धनसिंहपुर निवासिनी श्रीमती शकुन्तला देवी पत्नी चरन सिंह के घर में घुसकर 5-6 अज्ञात बदमाशों द्वारा एक जोड़ी कुंडल व पाजेब लूट लिया गया । लूट का विरोध करने पर श्रीमती शकुन्तला देवी के लड़के नारायण उर्फ गोलू उम्र 19 वर्ष को बदमाशों द्वारा तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गयी ।
इस संबंध में थाना सिडपुरा पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं ।