लखनऊ: प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी
निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करायी जाये। भर्ती केन्द्रों पर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये मेडिकल एम्बुलेंस एवं अन्य चिकित्सा व्यवस्था भी पहले से सुनिश्चित रखी जाये। विशेषकर महिला अभ्यर्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों के भर्ती स्थल पर ठहरने आदि के लिये भी समुचित प्रबन्ध किये जाये।
प्रमुख सचिव, गृह श्री देबाशीष पण्डा एवं पुलिस महानिदेशक, श्री एस0 जावीद अहमद द्वारा आज कमाण्ड सेंटर एनेक्सी से प्रदेश के भर्ती वाले जिलों के अधिकारियांे से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा वार्ता कर उक्त निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक@पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्पूर्ण व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उसके सुचारू एवं सुव्यवस्थित संचालन के साथ-साथ प्रभावी पर्यवेक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि भर्ती प्रक्रिया की व्यवस्था में अपरिहार्य एवं विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी दशा में छूट न दी जाये।
अध्यक्ष पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, श्री वी0के0 गुप्ता ने इस अवसर पर भर्ती की पूरी प्रक्रिया में एकरूपता बनाये रखने तथा किये जाने वाले जरूरी प्रबंधों के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं अधिकारियों की शंकाओं का समाधान किया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी श्री सुभाष चन्द्र के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, गृह, पुलिस एवं पीएसी के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।