लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फतेहपुर जिले में स्थापित हो रहे निजी क्षेत्र के पहले रेल पार्क के लिए 2300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं। यह पार्क स्थानीय स्तर पर रोजगार के बड़े अवसर लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि 23 करोड़ वाला यूपी असीम संभावनाओं वाला राज्य है। यह प्रदेश नंबर एक की अर्थव्यवस्था बन सकता है।
मुख्यमंत्री योगी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रेल पार्क इन्वेस्टर्स मीट को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि फतेहपुर देश के 115 व प्रदेश केआठ अत्यंत पिछड़े जिलों में शामिल हैं। इससे स्पष्ट है कि यहां पूर्व में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य व कनेक्टिविटी जैसी आवश्यकताओं पर काम नहीं किए गए। अब नीति आयोग ने ऐसे सभी पिछड़े जिलों के विकास का रोडमैप तैयार किया है।
इसमें शिक्षा का स्तर उठाने, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ तमाम काम शुरू किए गए हैं। फतेहपुर में रेल पार्क और मेडिकल कालेज इस ओर महत्वपूर्ण कदम है। यह प्राइवेट रेल पार्क वहां विकास के साथ युवाओं के लिए नौकरी व रोजगार के बड़े अवसर लाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने चार प्रोजेक्ट का एलान किया था। इसमें फतेहपुर में रेल एन्सीलरी पार्क, झांसी में रेल कोच फैक्ट्री, गोरखपुर में इलेक्ट्रिक लोको व रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री के क्षमता में वृद्धि शामिल है। योगी ने बताया कि इन सभी प्रोजेक्ट के कार्य आगे बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल यात्रा का सबसे सस्ता, सुरक्षित और आसान माध्यम है। निवेशकों को इस सेक्टर में काम के बड़े अवसर मिल रहे हैं। प्रदेश सरकार ने निवेशकों को प्रोत्साहन देने के लिए नई नीतियां बनाई हैं।
‘पिक एंड चूज’ की व्यवस्था समाप्त की। क्लीयरेंस देने के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो सुविधा दी गई है। जो निवेशक नीति के अंतर्गत निवेश के लिए आएंगे, सरकार उन्हें सभी संभव सहयोग उपलब्ध कराएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि रेल पार्क के जो भी निवेश प्रस्ताव आए हैं, धरातल पर उतरते नजर आएंगे। साभार अमर उजाला