26 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2017

देश-विदेश

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 23 जुलाई, 2017 को आयोजित केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2017 तथा 7 मई से 17 मई 2018 तक व्यक्तित्व परीक्षण के लिए आयोजित साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर निम्नलिखित सूची, योग्यता क्रम में, उन उम्मीदवारों की है जिनकी अनुशंसा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल अर्थात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सहायक कमांडेंट (समूह क) के पदों पर नियुक्ति के लिए की गई है।

  1. नियुक्ति हेतु कुल 170 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई है जिनका विवरण निम्नानुसार है :-
सामान्य अ.पि.व. अ.जा. अ.ज.जा. योग
80

(01 भू.सै. सहित)

52

(04 भू.सै. सहित)

26

 

12

(01 भू.सै. सहित)

170
  1. सरकार द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार तथा उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा नियमावली में निहित पात्रता संबंधी निर्धारित सभी मानदंडों/ प्रावधानों को पूरा किए जाने तथा सत्यापन, जहां आवश्यक हो, संतोषजनक ढंग से पूरा किए जाने के अध्यधीन की जाएगी। विभिन्न सेवाओं में उम्मीदवारों का आवंटन उनके द्वारा प्राप्त रैंक तथा उनके द्वारा प्रदान की गई वरीयता के आधार पर किया जाएगा।
  2. सरकार द्वारा भरी जाने के लिए सूचित रिक्तियों की संख्या निम्नानुसार है:-
सेवा का नाम रिक्तियों की कुल संख्या
सामान्य अ.पि.व. अ.जा. अ.ज.जा. योग
बीएसएफ 17 07 03 01 28
सीआरपीएफ 39 21 12 06 78
सीआईएसएफ 12 06 02 01 21
एसएसबी 33 17 09 04 63
योग 101@ 51 26 12 190*@

* कुल रिक्तियों में से पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित 10% रिक्तियों सहित।

@ माननीय उच्च न्यायालय, दिल्ली के दिनांक 27/04/2018 के आदेश के अनुपालन में एक रिक्त स्थान अभी नहीं भरा गया है।

क्रमश: 2/-

  1. निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले 43 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है:
0001054 0002461 0003410 0004853 0005923 0006257 0011746
0018507 0018722 0029326 0032740 0047384 0047667 0054778
0058820 0063978 0067990 0079236 0079963 0080250 0090208
0090479 0091330 0092081 0092867 0093731 0095065 0095477
0095800 0112308 0112608 0115009 0125206 0134641 0147526
0173384 0189548 0195694 0196157 0201662 0202428 0223056
0259928
  1. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2017 के नियम 16 (4) तथा (5) के अनुसार आयोग ने संबंधित श्रेणियों में अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यता क्रम में 38 उम्मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची तैयार की है जिसका विवरण निम्नानुसार है:
सामान्य अ.पि.व. अ.जा. अ.ज.जा. योग
19 17 02 शून्य 38
  1. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट ‘सुविधा काउंटर’ स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/ भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/ स्पष्टीकरण व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271/ 23381125 पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे के बीच किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। तथापि, अंक परिणाम की घोषणा की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे

परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More