देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आगामी 7 सितम्बर को पाॅलिसी प्लानिंग गु्रप की बैठक आयोजित की जायेगी। मुख्य सचिव राकेश शर्मा एवं वित्त सलाहकार इंदु कुमार पाण्डे के साथ सचिवालय में पर्यटन सर्किटो के विस्तार, इको टूरिज्म, स्किल डेवलपमेंट, माउनटेन एग्रीकल्चर, रिर्सोस मोबलाइजेशन, नये टैक्स एरिया चिन्ह्ति करने कामर्शियल टैक्स में सुधार के साथ ही विकास के विभिन्न आयामों के अधीन प्रमुख क्षेत्राें को चिन्ह्ति करने से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श करते हुए
उन्होंने निर्देश दिय कि इस संबंध में व्यापक कार्ययोजना तैयार की जाय। इसके लिये यदि जरूरत हो तो अलग अलग विशेषज्ञों की समिति भी गठित की जाय। उन्होंने चीनी मिलो के सुधारीकरण की दिशा में भी कार्य योजना बनाने को कहा। नगरीय विकास से संबंधित योजनाओ के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार सृजन हो सके, उस दिशा में कार्य किया जाय। प्रदेश की आर्थिकी की मजबूती के लिये भी योजनाओ व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर उन्होंने बल दिया है।