लखनऊ: प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग जन विकास मंत्री श्री साहब सिंह सैनी ने विभागीय अधिकारियों को पोलियो करेक्टिव सर्जरी शिवरों का आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों में बड़े पैमाने पर कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के प्रति लोग बहुत अधिक जागरूक हैं और इनको लेकर वे बहुत उत्साहित हैं।
श्री सैनी आज यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विकलांग जन विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्हें बताया गया कि अब तक सहारनपुर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, शामली अमरोहा एवं वाराणसी जिलों में कुल 305 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।
बचपन डे केयर सेण्टर्स की समीक्षा करते हुए श्री सैनी ने कहा कि समन्वयकों तथा विशेष शिक्षकों के रिक्त पदों को संविदा पर भरे जाने की जो प्रक्रिया चल रही है उसमें तेजी लाई जाये ताकि इन केन्द्रों पर शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि ट्राई साईकिल बांटने वाली ऐसी संस्थाएं जो अच्छा काम नहीं कर रही हैं उनसे खरीद-फरोख्त बन्द की जाये। उन्होंने ट्राई साईकिल वितरण कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिये।
बैठक में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग जन विकास की प्रमुख सचिव सुश्री निवेदिता शुक्ला वर्मा के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।