इटावा: थाना जसवन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बनकटी निवासी भूरा पुत्र रामशंकर की पत्नी स्वेता प्रधानी की चुनाव में विजयी हुई थी। द्वितीय पक्ष के
मुकेश व गुड्डा पराजित हुए थे। इसी चुनावी रंजिश को लेकर गांव के बाहर नहर बम्बा पर दोनो पक्ष आमने-सामने हो गये और दोनो पक्षों द्वारा फायरिंग की गयी।
फायरिंग में विजयी प्रधान पक्ष के 1-कल्लू उर्फ देवेन्द्र यादव उम्र 35 वर्ष 2-आशाराम यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बनकटी थाना जसवन्तनगर 3-धनीराम (लोधी राजपूत) उम्र 45 वर्ष निवासी नगलाहरे थाना बैदपुरा एवं पराजित प्रधान की ओर से मुकेश यादव उर्फ गुड्डा उम्र 55 वर्ष की फायरिंग में मौके पर ही मृत्यु हो गयी एवं विजयी पक्ष के भूरा व रामशंकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
इस संबंध में थाना जसवन्तनगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
7 comments