17 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आम चुनाव 2019 के चौथे चरण में बिहार के दरभंगा, उजियारपुर, समस्‍तीपुर बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा

देश-विदेश

नई दिल्ली: आम चुनाव 2019 के चौथे चरण में 29 अप्रैल को बिहार में मतदान कराया जाएगा। मतदान बिहार के 5 संसदीय क्षेत्रों दरभंगा, उजियारपुर, समस्‍तीपुर (एससी), बेगूसराय और मुंगेर में होगा। 5 लोकसभा सीटों के लिए 20 निर्दलीयों और 3 महिलाओं समेत कुल 66 उम्‍मीदवार मैदान में हैं।

      उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार इन 5 संसदीय क्षेत्रों में कुल 87,02,313 मतदाता हैं जिनमें से 46,35,071 पुरूष और 40,67,009 महिला तथा 233 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। राज्‍य में सुचारू रूप से मतदान कराने के लिए कुल 8,834 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image001BRIE.png

संसदीय क्षेत्रों का विवरण (चौथा चरण)

निर्वाचन क्षेत्र मतदाता मतदान केंद्रों की संख्‍या उम्‍मीदवारों की संख्‍या
पुरूष महिलाएं थर्ड जेंडर कुल
1) दरभंगा 8,70,601 7,74,044 26 16,44,671 1,664 08
2)उजियारपुर 8,47,704 7,40,454 51 15,88,209 1,600 18
3) समस्‍तीपुर(एसी) 8,79,091 7,76,539 41 16,55,671 1,700 11
4) बेगूसराय 10,34,260 9,08,446 63 19,42,769 1,944 10
5)मुंगेर 10,03,415 8,67,526 52 18,70,993 1,926 19
कुल 46,35,071 40,67,009 233 87,02,313 8,834 66

उम्‍मीदवार – बिहार (चौथा चरण)

संसदीय क्षेत्रों की संख्‍या चौथे चरण में संसदीय क्षेत्रों की संख्‍या : 5

बिहार में कुल संसदीय क्षेत्रों की संख्‍या : 40

 

चुनाव लड़ रही पार्टियां दल उम्‍मीदवारों की संख्‍या
बीजेपी 3
कांग्रेस 2
जेडी(यू) 1
आरजेडी 2
आरएलएसपी 1
बीएसपी 4
एलजेपी 1
सीपीआई 1
सीपीआई(एम) 1
अन्‍य 29
निर्दलीय 21
कुल 66

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image002HVX9.png

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image0038VD2.png

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image004JRMS.png

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More