लखनऊ: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश हेतु आयोजित वर्ष-2015 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आधार पर अर्ह अभ्यर्थियों को संस्था /पाठ्यक्रम आवंटन का कार्य आनलाइन काउन्सिलिंग के माध्यम से चल रहा है।
प्रथम मुख्य काउन्सिलिंग के द्वारा राजकीय एवं अनुदानित पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश हेतु आवंटित अभ्यर्थियों से सिक्योरिटी धनराशि रू0 3000/- जमा किये जाने के उपरान्त एवं निजी क्षेत्र की संस्थाओं में प्रवेश हेतु आवंटित अभ्यर्थियों को बिना सिक्योरिटी धनराशि जमा किये आवंटन पत्र इन्टरनेट से डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई थी। यह जानकारी सचिव श्री रविकिशोर वर्मा ने दी है।
उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित उक्त व्यवस्था में संशोधन करते हुए अभ्यर्थियों के हित विशेष काउन्सिलिंग (विशेष पंचम चरण एवं अतिरिक्त विशेष षष्टम चरण) के आधार पर राजकीय एवं अनुदानित पालीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश हेतु आवंटित अभ्यर्थियों से सिक्योरिटी धनराशि रू0 3000/- जमा कराये जाने की अनिवार्यता समाप्त करते हुए आवंटन पत्र डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गयी है। ऐसे अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट रममबनचण्दपबण्पद से अपना आवंटन पत्र सीधे डाउनलोड कर अपने आवंटित संस्था में प्रवेश ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश के समय इस हेतु निर्धारित समस्त शुल्क संस्था में ही जमा करना होगा। इस आशय के आदेश सभी सम्बन्धित संस्थाओं एवं सम्बन्धित अधिकारियों को भेजे गये हैं।