लखनऊ: महिलाओं एवं छात्राओं पर हो रहे जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लखनऊ पॉलीटेक्निक की छात्रा संस्कृति राय की 22 जून को हुई हत्या के अपराधियों को गिरफ्तार किये जाने एवं मंदसौर मध्य प्रदेश में सात साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार के आरोपी को फांसी दिये जाने की मांग को लेकर लखनऊ लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में आज सायं 7ः00 बजे से नावेल्टी चौराहा लालबाग से गांधी प्रतिमा-जी0पी0ओ0 पार्क तक कैण्डिल मार्च निकाला गया।
लखनऊ लोकसभा युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी इं0 सुरजीत सिंह ने बताया कि इस मौके पर श्री मनोज तिवारी ने कहा कि पॉलीटेक्निक की छात्रा संस्कृति राय की विगत 22 जून को हत्या हुई किन्तु पुलिस अभी तक हत्यारों का सुराग भी नहीं लगा पायी है। राजधानी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है।
प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव एवं लखनऊ प्रभारी श्री विशाल राजपूत ने कहा कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई है विशेषकर महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं उससे साबित हुआ है कि प्रदेश की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री शहनवाज, मंगल, आजमी हसन मेंहदी (राज्ञा) आकाश गुप्ता मधुमय जयन्त, वन्दना सिंह, रोहित कश्यप, हिमांशु शर्मा, शैलेन्द्र शुक्ला, सुरजीत सिंह, हंसराज चौहान, नीरज चौहान, ललित उपाध्याय, भुवनेश पाण्डेय, विवेक सिंह, आदित्य चौधरी, कुलधीर सिंह चन्देल, अभिषेक वाल्मीकि, कुलदपी सिंह, प्रमेन्द्र पाण्डेय, मो0 सईद गुड्डू, जितेन्द्र तिवारी, गुरूदीप सिंह, उपेन्द्र सिंह, रवीन्द्र त्रिपाठ, विवेक सिंह, शक्ति सिंह, किरन सिंह, मो0 ईशा, अर्चना, मो0 कामिल, अभिषेक तिवारी बब्लू सहित सैंकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसजन शामिल रहे।