देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने जनपद को स्वच्छ, सुन्दर व पाॅलीथीन/प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु पर्यावरण और वन मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना 25 सितम्बर 2012 द्वारा नगरीय ठोस अपशिष्टो के प्रबन्धन और हथालन नियम 2000 में जनपद के सभी नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों तथा ग्राम सभाओं के अन्तर्गत सफाई व्यवस्था को सुचारू एवं नियमित कराने हेतु दिये गये निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने सभी नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों तथा ग्राम सभाओं के अन्तर्गत सफाई व्यवस्था को सुचारू एवं नियमित बनाये रखने हेतु सभी सम्बन्धित उप जिला मजिस्टेªटों को उनकी अधिकारिता की सीमाओं के भीतर नगरीय ठोस अपशिष्ठो में प्रबन्धन और हथालन नियम 2000 के उपबन्धों एवं तत्संबधी अन्य नियमों/निर्देशो के प्रवत्र्तन किये जाने हेतु प्रधिकृत किया है। जिलाधिकारी द्वारा शहर को स्वच्छ , सुन्दर व पोलीथीन/प्लास्टिक मुक्त रखने हेतु एक अभियान के रूप में कार्य करने हेतु देहरादून शहर को चार जोन में बांटकर प्रत्येक जोन में नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। प्रथम जोन वार्ड संख्या 1 से 15 तक जोनल अधिकारी नगर मजिस्टेªट देहरादून एल.एन मिश्रा एवं सहायक अधिकारी क्षेत्रीय पुलिस क्षेत्राधिकारी, द्वितीय जोन वार्ड संख्या 16 सेे 30 तक जोनल अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर मोहन सिंह बर्निया एव सहायक अधिकारी क्षेत्रीय पुलिस क्षेत्राधिकारी, तृतीय जोन वार्ड संख्या 31 से 45 तक जोनल अधिकारी प्र0 अधि0 कलैक्टेªट एन.एस डांगी एवं सहायक अधिकारी क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी, चतुर्थ जोन वार्ड संख्या 46 से 60 तक अपर नगर मजिस्टेªट देहरादून एवं सहायक अधिकारी क्षेत्रीय पुलिस क्षेत्राधिकारी को नामित किया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि सभी अधिकारीगण अपने-2 क्षेत्रान्तर्गत सफाई व्यवस्था को सुचारू एवं नियमित बनाये रखने हेतु एक अभियान के रूप में कार्य करते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगें तथा कृत कार्यवाही से प्रतिदिन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को अवगत करायेगें तथा प्रत्येक तीन दिन की आख्या/ उपलब्धि से जिलाधिकारी कार्यालय को अवगत करायेगें।
previous post