लखनऊ: आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोग ने आज अपने सभाकक्ष में बैठक की, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से नौकरियों में आरक्षण कोटा तथा सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी पिछड़े वर्गो के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का लाभ सम्बन्धी विवरण जिलाधिकारियों से मंगाने के निर्णय लिया है।
इस सम्बन्ध में यह भी निर्णय लिया गया कि आयोग के सभी सदस्य जनपदों का दौरा करके इस बावत सही जानकारी प्राप्त करेंगे तथा अपनी आख्या रिपोर्ट एक माह के अन्दर आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। पिछड़े वर्गो के गरीब मेधावी छात्रों को प्रदेश व प्रदेश के बाहर उच्च शिक्षा ग्रहण कराने हेतु अनुदान प्रदेश सरकार से दिलाने के प्रस्ताव पर आयोग ने चर्चा की और प्रदेश सरकार से गरीब मेधावी छात्रों को आर्थिक सहयोग दिलाने सम्बन्धी प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया।
आयोग ने विश्वकर्मा समाज के इण्टर पास लोहार एवं बढ़ई जाति के लड़कोेेे को आई0टी0आई0 प्रमाण पत्र दिये जाने सम्बन्धी निर्गत शासनादेष का अनुपालन न होने पर प्रमुख सचिव एवं निदेशक व्यावसायिक शिक्षा को तलबकर शासनादेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया। आयोग ने राजस्व संहिता 2015 के प्रारूप में पिछड़े वर्गो के हितों के सम्बन्धित सुझावों पर चर्चा की। आयोग ने उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की बेवसाइट को एक सप्ताह के अन्दर संचालित कर सभी सूचनाओं को अपलोड करने के निर्देश दिये ताकि इस वर्ग को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध हो सके। इसके साथ आयोग ने प्रदेश में पिछड़े वर्गो की बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण 27 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ाने के सम्बन्ध में केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को पत्र भेजने का निर्णय लिया। उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने बैठक के दौरान नेपाल ़त्रासदी तथा प्रदेश में हुई बेमौसम बारिष एवं ओलावृश्टि से हुए फसल नुकसान में मदद के लिए आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया।
आयोग की बैठक में उपाध्यक्ष श्री रामाधार सिंह, सदस्य श्री बृजराज सैनी, श्री राम प्रसाद सविता, श्रीमती विद्या यादव, श्री जवाहर लाल साहू, श्री शंकर लोधी, श्री अभय सिंह नायक, श्री अनिल यादव, श्री रिछपाल सिंह चैधरी, श्रीमती कंचन कनौजिया, श्री निर्मला यादव, श्री प्रसिद्वि नारायण सिंह, श्रीमती किरन यादव, श्री राजवीर विश्वकर्मा, श्रीमती मालती वर्मा, डाॅ मुन्ना अलवी, श्रीमती प्रभा यादव, श्रीमती मंजूरानी मौर्या, श्रीमती सुनीता सिंह सचिव श्री अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
3 comments