मॉस्को: पुर्तगाल फुटबाल टीम ने फीफा विश्व कप के नॉकआउट दौर में उरुग्वे के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारियों के लिए गुरूवार को अभ्यास किया.
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, मिडफील्डर विलियम कारवाल्हो मांसपेशियों में खिंचाव के चलते टीम के प्रशिक्षण शिविर में शामिल नहीं हो सके. उन्होंने ग्रुप-बी में स्पेन, मोरक्को और ईरान के खिलाफ तीनों मैच खेले थे.
इस बीच राफेल गुएरियरो और गेल्सन मार्टिस ने चोट के बाद वापसी करते हुए टीम के बाकी सदस्यों के साथ अभ्यास किए. पुर्तगाल को शनिवार को सोचि में उरुग्वे के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में उतरना है.