‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का पोस्टर रिलीज किया गया। यह फिल्म 10 मई को रिलीज होगी। बता दें कि यह ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया का लुक सामने आया है।
इन पोस्टर्स में टाइगर श्रॉफ कॉलेज के गेट के बाहर नजर आ रहे हैं। इन पोस्टर्स के रिलीज से पहले करण जौहर ने एक ट्वीट में बताया था कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का नया सेशन शुरू होने वाला है।
करण जौहर ने तीनों पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए हैं। पहले पोस्टर में दो स्टूडेंट्स के शूज नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को कैप्शन लिखा, “टेक स्टेप, टेक चैलेंज।”