लखनऊ: प्रदेश के मद्यनिषेध विभाग, द्वारा आगामी 26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर नशीले पदोर्थों के दुष्परिणामों को चित्रित करती हुई एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी कार्यालय, 27-अशोक मार्ग में आगामी 25 जून को प्रातः 10ः30 बजे से किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है, जिसमें किसी भी आयु वर्ग के छात्र/छात्राएं, पुरूष/महिला भाग ले सकते हैं।
क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, श्री राम लोटन राजवंशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना पंजीकरण आगामी 24 जून को सायं 05ः00 बजे तक स्थानीय क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी कार्यालय में करा सकते हैं। प्रतियोगिता हेतु पोस्टर, प्रतियोगिता स्थल पर निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे तथा पोस्टर बनाने संबंधी आवश्यक सामग्री प्रतिभागी स्वयं लायेंगे। आगामी 26 जून को पूर्वान्ह 10ः30 बजे विजयी प्रतिभागियों को यहां महानगर स्थित उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार के शहीद स्मृति भवन मीटिंग हाल में विभाग की ओर से पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे। इस संबंध में कोई भी जानकारी के लिए श्री आर0एल0 राजवंशी, क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, लखनऊ से दूरभाष नं0 05222206087, मो0 नं0 9451410428 व श्री बृजमोहन मो0 नं0 9305328050 पर संपर्क किया जा सकता है।